*ब्यूरो रिपोर्ट अजय सोलंकी,लोनी*
लोनी नगर पालिका वार्ड 28 डी एल एफ अंकुर विहार पार्षद व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी निशा सिंह व चेयरमैन रंजीता धामा द्वारा एसएलएफ ,A, 60 से प्राचीन श्री राम मंदिर होते हुए श्री राम चौक सएलएफ तक (नियर प्रेम विहार सरकारी स्कुल ) सी सी रोड निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
पार्षद निशा सिंह ने बताया कि वार्ड मे ओर भी विकास कार्य चल रहे हैं। गंदे पानी की समस्या दूर करने के लिए भी छठ घाट से पम्प हाउस तक रोड व नाले का निर्माण चल रहा है। डी एल एफ M M रोड, कमर्शल मार्केट रोड, DLF बी 1,2,5,6,7,8,9, SLF महाराणा प्रताप रोड ग्रीफ सोसाइटी के आगे वाला रोड ओर वार्ड 28 डी एल एफ मे 200 LED लाईट भी लगवाई हैं ओर भी LED लाइट लगानी है। बहुत कार्य पूरे कर लिया गये हैं ओर जो रोड रह गये हैं। उनका भी कार्य कराएगे वार्ड 28 डी एल एफ अंकुर विहार को लंदन तो नहीं पर रहने लायक बना दूंगी।
मे सांसद जनरल वी के सिंह ओर, लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा व अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता का धन्यवाद करती हूँ ।
पार्षद निशा सिंह,मनीष ठाकुर व चेयरमैन द्वारा कराए गए कार्यों से स्थानीय जनता में खुशी की लहर देखने को मिली स्थानीय निवासियों ने सभी का आभार व्यक्त किया।