वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में त्राहि त्राहि हो रही है

 


वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में त्राहि त्राहि हो रही है । ये कही न कही हम सब की बदलती जीवनशैली के कारण है । 
इस सृष्टि में सभी जीव जंतुओं को जीने का अधिकार है । लेकिन हम अपनी क्षणिक इच्छा तृप्ति एवं स्वाद के लिए अनेक जीव जंतुओं का भक्षण कर रहे है । ये गलत है । 
हमारी संस्कृति में गौ माता का पालन करने की परंपरा रही है । गौ माता का पंचगव्य अनेक प्रकार के रोगों से हमें बचाता है । 
लेकिन हम सब गौ पालन छोड़ कुत्ता पालन करने की दिशा में तेजी से बढ़ चले है । वो भी विदेशी कुत्तों को पालने का चलन तेजी से समाज में फैल रहा है । ये कुत्ते अपने देश के वातावरण एवं पर्यावरण में ज्यादा सुरक्षित है । हमारे यहाँ नही । 
मानाकि विज्ञान तेजी से उन्नति कर रहा है लेकिन इसके द्वारा बनाई वस्तुयें लाभ के साथ नुकसान भी दे रही है । हमारा शरीर प्रकृति के पंच तत्वों से निर्मित है और उन्हीं पंच तत्वों के पोषण से जीवन आगे बढ़ता है । 
आज वर्तमान समय में प्राकृतिक संसाधनों से छेड़छाड़ बढ़ गई है । हम अपनी आध्यात्मिक जीवन शैली को भूल पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे है । 
ईस्वर और प्रकृति हम सभी को सुधरने के लिए ये कोरोना वायरस द्वारा एवं अन्य विपत्तियों द्वारा संकेत दे रही है । 
अभी भी कुछ नही बिगड़ा हम सभी चिंतन मनन करें । आप आज कोरोना वायरस का टीका बनाने में सफल हो गए तो क्या पता कल कौन सा नया वायरस हमारे लिए घातक बन जाए । 
आज भी क्या डॉक्टर , क्या वैज्ञानिक सब असहाय है और ईस्वर से अपने जीवन एवं परिजनों के लिए हर दम प्रार्थना कर रहे है । 
एक ईस्वर है जो हमें हर मुशीबत से बचाते है । 
मैं आपसे अनुरोध कि ये जो मुशीबत दुनिया पर आई है उसके कारणों पर थोड़ा गौर जरूर करें । 
आप अपने स्वस्थ जीवन एवं परिजनों के स्वस्थ जीवन की रक्षा हेतु इस जगत के रक्षक एवं पालनहार श्री हरि विष्णु जी के नाम का जाप अधिक से अधिक करें वे ही हम सब की रक्षा कर सकते है । आने वाले 6 दिन बेहद महत्वपूर्ण है ।
देशी घी का दीपक जलाकर कर आसान पर बैठ कर तुलसी की माला से इस मंत्र का जाप करें । 


ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


वैदिक ज्योतिषाचार्य -डॉ.अरविन्द मिश्र , कमला नगर , आगरा ।


ज्योतिषाचार्य