वर्साटाइल अभिनेत्री पाखी हेगड़े अमिताभ बच्चन के नक्ष्ये कदम पर .

रिपोर्ट : के  रवि ( दादा )


अक्सर महिला केंद्रीय चुनौतीपूर्ण स्क्रिप्ट को चुनकर पन दमदार अभिनय  के लिए जानी जाने से सराही गई  अभिनेत्री  पाखी हेगड़े अब अमिताभ बच्चन जी के नक्शे कदम पर अपने अभिनय मेे परिवर्तन करने में सक्षम हैं . जब सिन कि जरूरत की बात आती है तब  पाखी  जी जन सर्वश्रेष्ठ शॉट देने से कभी नहीं चूकती  . वे जल्द ही अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म प्यारी दादी माँ में एक 65 वर्षीय महिला की भूमिका पमेे नजर आएंगी .


बॉलीवुड को  लगता है के यह  वर्सा टा इल  अभिनेत्री महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर चल रही हैं, जिनके साथ उन्होंने फिल्म द ग्रेट लीडर में स्क्रीन शेयर की थी . अमिताभ बच्चन भी अपनी आगामी फिल्म, गुलाबो सीताबो के लिए बड़े बदलाव के दौर से गुजर चुके हैं .
पाखी हेगड़े को लगता है के  इस तरह की चुनौतियों को उठाना हमेशा रोमांचकारी होता है . वह कहती हैं, "इस पटकथा को चुनने के लिए उन्हें  खुद पर बहुत गर्व है .  जो चुनौतीपूर्ण, लेकिन रोमांचक भी है . अमिताभ जी एक सच्ची प्रेरणा हैं, वे जब भी पात्रों को चित्रित करने की बात करते हैं, तो हमेशा  बाहर जाते हैं .


राजेश चौहान जो  की  बि 4 यू प्रस्तुत ,  गुडवर्क कम्युनिकेशन प्रा. लि. के बैनर से  प्यारी दादी मां  नामक फिल्म का निर्माण कर  रहे  है . वैसे भी अभिनेत्री  पाखी हेगड़े जी  का समर्पण और दृढ़ संकल्प सराहने  लायक ही है  . हम उनके  इस बिग बि के परिवर्तन वादी कदम की सराहना करते हुए उनके सफलता की कामना करते हैं .
ज्ञात हो के कई सालो पहली सन 1966  मेे  प्रसाद प्रोडक्शन कि अभिनेता काशीनाथ घाणेकर ,  दुर्गा खोटे , तनुजा , मुमताज , मोहन चोटी , मुक्री , डेविड अब्राहम , मेहमूद , बिना राय  और अशोक कुमार से अभिनीत भी दादी मां नामक फिल्म प्रदर्शित  हुई थी .वहीं 1970 मेे टी प्रकाश राव की अभिनेत्री शशिकला , कादर खान , राजेश खन्ना , ऋषि कपूर , गोविंदा , जया प्रदा ,  अरुणा ईरानी , फरहा खान , अशोक सर्राफ , पद्मा खन्ना  अभिनीत  फिल्म   घर घर की कहानी में बच्चो पर का  एक गाना दादी मां , दादी   मां प्यारी प्यारी दा दी मा यह गाना काफी मशहूर हो चुका था .
अब 36 साल बाद अपना करियर  दुदर्शन के शो  मै बनूंगी नीरज की  से शुरू की , मिस इंडिया बन  चुकी भोजपुरी  फिल्मों की ड्रीम गर्ल अपने अभिनय के  जलवे दिखा चुकी अभिनेत्री पाखी हेगड़े अब प्यारी दादी मां में अभिनय करते नजर आएंगी .