उत्तरी पूर्वी दिल्ली सीलमपुर धरमपुरा रेड लाइट के पास बनी अवैध पार्किंग पर कार्यवाही

 


रवि चौहान उत्तरी पूर्वी दिल्ली सीलमपुर धरमपुरा रेड लाइट के पास बनी अवैध पार्किंग और कूड़ेदान के पास बनी झुग्गी को डीडीए द्वारा दिनांक 19 मार्च 2020 को 2  बज कर 30 मिनट पर बुलडोजर चलाया काफी मशक्कत के बाद चला बुलडोजर पुलिस बल के साथ तोड़ी आवेद झुगी ।
 झुग्गी मैं रह रहे एक युवक ने बताया कि डीडीए दोवारा पैसे न देने पर उसकी बनी झुग्गी तोड़ दी गईं
 युवक का आरोप है कि वो 2004 से  वहां अपना गुजर बसर कर रहा था  गरीब युवक ने बातया की डीडीए के कर्मचारी हर महीने ₹4000 की मांग कर रहे थे जिसे ना अदा करने पर युवक की झुग्गी पर बुलडोजर  चला दीया युवक ने कहा कि वो हर महीने1 से 2 हज़ार रुपए देता था ज्यादा माग करने पर गरीब युवक दोवारा पैसे ना चुकाने पर उसकी बनी झुगी तोड़ दी गई अब बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या डीडीए किसी मोटे पैसे देने वाले की वहां झुग्गी  बनाएगा ।या  झुग्गी के बगल  में बनी पार्किंग को  डीडीए और आगे बढ़ावा देगी ।


 पास में बनी अवैध पार्किंग पर डीडीए ने कार्रवाई क्यों नहीं की । मोके पर पहुचे मीडिया कर्मी ने पूछा कि क्या पहले डीडीए ने दिया था इस आवेद  झुग्गी को नोटिस मीडिया कर्मियों की बातों को टालते हुए वहां से अधिकारी  निकल गए और जब मीडिया उस्मान पुर मैं बने लोकल डीडीए ऑफिस मैं पहुची तो कर्मचारियों ने  गेट को  लगाया ताला
मोके पर पहुची  एनजीओ ने जताया विरोध एनजीओ ने कहा कि जल्द ही नही कसा गया इन अवैध पार्किंग  पर शिकंजा तो करेगी बड़ा आंदोलन 


 डीडीए के उच्च अधिकारी धरमपुरा इलाके में बनी अवैध पार्किंग पर कब कसेगा शिकंजा क्या इनसे भी वसूल रहा है मोटा पैसा डीडीए के उच्च अधिकारी मामले को ले संज्ञान में और ऐसे अधिकारियों पर जल्द हो  कार्यवाही भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए डीएस तोमर अधिकारी का नं