रिपोर्ट : के .रवि ( दादा ) ,
कार्तिक फिल्म्स, मूवी एंड मूवीज और ताज ड्रीम्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित हिंदी फिल्म 20 मार्च 2020 से देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म को रोहित कुमार सिंह, मोहम्मद मुन्नवर खान और उसमान खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है और लेखक- निर्देशक हैं राहुल के सिंह। फिल्म में गीत व संगीत विवेक बक्शी का है। कोरियोग्राफर इशाक खान, एडीटर रोहित कुमार सिंह, आर्ट इकबाल भाई तथा सिनेमाटोग्राफर शक्ति सोनी जी हैं । शेखर प्रेम देवगन सह निर्माता, अब्दुल कासिम और राजेश जोत्शी कार्यकारी निर्माता हैं। यह फिल्म एक दंपति की सच्ची कहानी पर आधारित है। मीरा माथुर की शादी दर्पण मथुर से हुई है। दर्पण एक कॉर्पोरेट कंपनी में बड़ी पोस्ट पे काम करता है और समाज में उसकी बहुत इज्जत है। लेकिन वह संतान पैदा करने में असमर्थ है और अपना पूरा गुस्सा हमेशा मीरा के ऊपर निकालता है। अचानक मीरा की जिंदगी में कार्तिक नाम का युवक आ जाता है। इसी दौरान मीरा की लाइफ में उसके बचपन का प्यार राहुल भी आ जाता है। फिर आगे क्या होता है, यह इस फिल्म में देखने के लिए श्रोत्ताओ को तो थेटर में ही जाकर देखना पड़ेगा । मिरा माथुर नामक इस फिल्म में खुशी राजपूत, एलेन कपूर, अश्विन कपूर और रमन अग्निहोत्री ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म मुंबई समेत देश के तमाम सिनेमाघरों में आगामी 20 मार्च 2020 से प्रदर्शित हो रही है। इसको आर के बी प्रोडक्शन द्वारा प्रदर्शित इस फिल्म के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी समरजीत पर हैं !
तीन निर्माताओं की एक फिल्म मीरा माथुर” 20 मार्च से देशभर होगी प्रदर्शित होंगी .