रिपोर्ट : के .रवि ( दादा )
दुनिया को कई अनगिनत सूचनाओ से अवगत कराने के लिए सरकारी सुचना विभाग बहुत ही अनमोल भूमिका निभाते हैं . जिनके कारण दुनिया के विभिन्न विषयों में क्या क्या हो रहा हैं यह आम लोगों को अख़बार ,टी वी के साथ साथ कई तरह के सोशल मीडिया के माध्यम से भी पता चलता हैै , उसी को बरकरार रखने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के अलग अलग विभागों में कई मीडिया प्रभारी सालो से नियुक्त किए गए हैं . जिनमें एक मशहूर नाम हैै श्रीमान . मनीष देसाई जि का . जिन्हें अब पत्र सुचना कार्यालय मुंबई में प्रसारण मंत्रालय पश्चिम क्षेत्र के महासंचालक पद पर विराजमान किया जा चुका हैं . इसके पहले मानिष देसाई जी नई दिल्ली मेे रजिस्टार ऑफ न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया मसलन
आरएनआय के औधे पर कार्यरत थे . पश्चिम विभाग के महासंचालक यानी के मनीष देसाई जी पश्चिम भारत के संपर्क यंत्रणा का कामकाज देख रहे हैं . उनके अंतर्गत महाराष्ट्र के साथ साथ , गोवा , गुजरात मध्य प्रदेश , राजस्थानी और छत्तीसगढ़ राज्य के पत्र सुचना के दप्तर और ब्यूरो ऑफ़ आऊटरिच संचार बीओसी का विभाग भी है . ईनके वे विभाग प्रमुख करके अच्छा सा काम देख रहे हैं.1989 के आयएएस टूकड़ी के अफसर मनीष देसाई ने अपने तीन दशक के कार्यकाल में सुचना और प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों में अपनी जवाबदारिया बखुबी निभाई . जिसमें भारतीय जनसंपर्क संस्था , डिव्हीपी प्रसार भारती और आकाशवाणी के विभागों का समावेश है . इसके पहले भी मनीष देसाई जी ने करीब एक दशक तक पिआयबी मुंबई के संचालक और अतिरिक्त महासंचालक के रूप में भी अपना कर्तव्य निभाया है . साल 2016 - 2018 मेे मनीष देसाई जी के पास फिल्म्स डिव्हीजन के
महासंचालक पद का भी कार्यभार था .इतने सालों में मनीष देसाई जिनको सुचना के जगत का बहुत गहरा और अच्छा अनुभव है .