रिपोर्ट ; के .रवि ( दादा ) ,
मराठी फिल्म ढग के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का 60 वां राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले फिल्म निर्देशक शिवाजी लोटन पाटिल ने आज के मुक्कमल हुईं चाहत के इस खुशनुमा अवसर पर कहा कि शौर्या मेहता की आवाज़ में एक कशिश है और उन्होंने इस गीत को बड़ी शिद्दत से गाया है।
सिंगर शौर्या मेहता ने कहा कि बेहद कम उम्र से ही उन्हें गीतों पर डांस करने और गुनगुनाने का शौक हो गया था। फिर उन्होंने महान सिंगर सुरेश वाडकर से बाकायदा संगीत और गायकी की तालीम हासिल की। और अब वर्षों की मेहनत के बाद यह यह गीत दुनिया के सामने है। उन्होंने भाग्यश्री का खास शुक्रिया अदा किया, जो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए तैयार हुईं। उन्होंने टी सीरीज के किशन कुमार को भी थैंक्स कहा जो मुक्कमल हुई चाहत की इस लॉचिंग इवेंट पर भी उनका हौसला बढ़ाने को मौजूद रहे . उन्होंने हमारा बहुत ही साथ दिया। है हम दुनिया वालो को एक बात तो माननी ही होंगी कोई सफल आदमी यदि किसीको साथ देता है तो वह दूसरा शक्श भी असमा छू लेता है . जैसे के स्वर्गीय . गुलशन कुमार जी ने अनुराधा पौडवाल जी को उभारा . हमारे दुनिया मेे इस तरह के लोग जरूर है ,पर गिनती के है .
इस सिंगल गीत की खास बात यह होगी कि इसे पांच भाषाओं में पेश किया जाएगा, पहले तो हिंदी में रिलीज़ किया जा रहा है, इसके पंजाबी, कन्नड़ वर्ज़न भी रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि मराठी तेलगु भी जल्द किए जाएंगे । मुक्कमल हुईं चाहत के इस विडियो अलबम का यह गीत लोगो को खूब भाएगा .