सराहनीय: गोवंशों के लिए गुलमोहर में चारा एकत्रित करने आएगी 'चाराकार'


*ब्यूरो रिपोर्ट अजय सोलंकी, गाज़ियाबाद*


-यूथ नेटवर्क द्वारा संचालित हो रही चाराकार


गाजियाबाद : गौवंशों  के लिए चारा एकत्रित करने के लिए यूथ नेटवर्क द्वारा 'चाराकार' का शुभारंभ किया गया है। यह 'चाराकार' महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में गौवंशों के लिए चारा एकत्रित करने के लिए प्रतिदिन आया करेगी। चाराकार द्वारा घरों में बचे बिना झूठा खाना, हरी सब्जियां व भुस्सी आदि एकत्रित की जाया करेगी। यूथ नेटवर्क के सदस्य मयंक चौधरी ने बताया ।कि प्रतिदिन घरों में बचने वाले खाने को सड़कों पर फेंकने की जगह चारे के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। 


इसी उद्देश्य के साथ एक चारा कार चलाई गई है जो प्रतिदिन गुलमोहर एन्क्लेव में जाकर घरों से चारा एकत्रित करेगी। गुलमोहर आरडब्ल्यूए के सचिव जीसी गर्ग ने सभी कॉलोनीवासियों से चारा कार में घरों से बचा हुआ खाना डालने की अपील की है। 


वहीं आरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने यूथ नेटवर्क के इस पहल की जमकर सराहना की है।