समाजसेवी हिमांशी शर्मा को मिला समाजसेवा सम्मान 2020

 


*ब्यूरो रिपोर्ट अजय सोलंकी,गाज़ियाबाद*


हिमांशी शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जन मानव उत्थान समिति को मिला मोदी नगर में राष्ट्रीय लोकहित कल्याण मंच  द्वारा समाज मे उलेखनीय कार्य के लिए समाजसेवा सम्मान 2020
इस कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । 
इस कार्यक्रम में संस्था ने लगभग 75 समाजसेवीओ व समाजसेविकाये को उनके द्वारा समाज व शिक्षा, व चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान व कार्य के लिए सम्मानित किया 
जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा को सम्पूर्ण भारत मे बेटियो पर उनकी  हाइजीन व उनके पीरियड के समय मे अवेयरनेस के कार्य पर यह सम्मान संस्था की अध्यक्ष वर्षा बजाज व पुलिस उपाधीक्षक महिपाल सिंह मोदी नगर ने संयुक्त रूप से मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ जन मानव उत्थान समिति की मंडल अध्यक्ष बबिता चौधरी को शिक्षा के क्षेत्र व जन मानव उत्थान समिति की दिल्ली अध्यक्ष श्री मति रेनू शर्मा को उनके द्वारा जोतिष  के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय योगदान व कार्य पर इनको भी सम्मानित किया गया।


इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि समाज सेवा का कार्य करना हर इंसान में  होना जरूरी है बरसरते की वह ईमानदारी व दिल से किया जाए 
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक महिपाल सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे इस तरह के कार्य करने से समाज को एक नई दिशा मिलती है ।इस प्रकार के कार्य होते रहने चाहिए । मैं अपनी ओर से संस्था के सभी पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं ।