रैपचे ऎप के मालिक धरम गुप्ता की बेब सीरीज दिल्ली वाला दिल की शुटिंग की शुरुवात

रिपोर्ट : के .रवि ( दादा ) .


अचानक लिए गए शूट के वह 3  दिन बहुत ही ज्ञानवर्धक थे . क्यों के रैपचे  ऎप के मालिक धरम गुप्ता जी ने सभी को शुटिंग  में अचानक ही शामिल किया और उनकी हिंदी वेबसिरीज़  दिल्ली  वाला दिल के कलाकारों को और आपने  जत्थे  को प्रेरित कर केक काटने की रस्म को पूरा किया . सुनील राजपूत द्वारा निर्मित रचनात्मक निर्माता वीरेंद्र राठौड़ , इकबाल बक्ष द्वारा निर्देशित  हरीश पटेल द्वारा लिखित , धीरज कटकट की डीओपी ,और आशु योजना की परियोजना में बन रही इस बेबसिरीज़ मेे अभिनेता देव शर्मा ,और अभिनेत्री सौमिता दास  और अन्य भूमिका निभा रहे हैं.जिसका पिआर और  प्रोजेक्ट डिजाइन फेम मीडिया कर रहा हैं .