ब्यूरो रिपोर्ट अजय सोलंकी, नई दिल्ली
नई दिल्ली:- दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले में हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले युवक शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी यूपी के शामली से की है। दिल्ली पुलिस ने शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद प्रेस वार्ता की।इस दौरान दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर अजित सिंगला ने बताया कि आरोपी शाहरुख को टिक टॉक वीडियो बनाने के अलावा मॉडलिंग और जिम का भी शौक है।उन्होंने यह भी बताया कि शाहरुख ने मौजपुर में पुलिस के सामने 3 गोलियां चलाई थीं। हालांकि उसके पास 5 कारतूस थे।पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास बरामद देशी सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल मुंगेर का बना हुआ था।सिंगला ने यह भी बताया कि पुलिस पिस्टल बरामद करने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली पुलिस को आरोपी ने बताया कि पत्थरबाजी के दौरान वह तैश में आ गया। जिसके बाद उसने इस तरह का कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, आरोपी का किसी भी तरह का आपराधिक रिकार्ड नहीं है। दिल्ली पुलिस आरोपी शाहरुख को कोर्ट में पेश करेगी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शाहरुख दिल्ली में गोलियां चलाने के बाद जालंधर भाग गया था। उसके बाद वह बरेली गया। जहां वह एक दोस्त के साथ रहा। इसके बाद तो वह लगातार ठिकाने बदलता रहा। फिर शामली जा पहुंचा ।शामली बस स्टैंड से इसकी गिरफ्तारी हुई पुलिस के अनुसार आरोपी शामली बस स्टैंड के पास से कहीं भागने की फिराक में था ।बताया जाता है कि इसके पिता के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है।