निर्माता हितेश नवानी की वेब सीरीज कलयुग के रिश्ते के गीत को गायक अनूप जलोटा ने रिकॉर्ड किया .

 


रिपोर्ट : के .रवि ( दादा )


 


 र्ट्रिनिटी स्टूडियो अंधेरी मुम्बई में पहली बार पद्मश्री भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा ने एक वेबसीरिज (कलयुग के रिश्ते) के शीर्षक गीत की रिकॉर्डिंग की । सिनेमा आजतक प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निर्माता- हितेश नवानी के बैनर तले बनने वाली वेबसीरिज (कलयुग के रिश्ते) का शीर्षक गीत गीतकार नवाब आरजू ने लिखा  है और संगीत के सुरों से इसे राजा अली ने सजाया हैं ।
ओ•टी•टी रापची ओरिजिनल पर आने वाली इस वेबसीरिज की संकल्पना और निर्देशन तन्मय गोपाल सेनगुप्ता का है, पटकथा संवाद  नवाब आरजू के  है, जिसका छायांकन थम्बन कुन्हीरमन ने किया है , टो प्रोडक्शन डिजाइनर मन्टू जे गुप्ता ने किया है, प्रचार और प्रसार की जिम्मेवारी पुनीत खरे की  है, जबकि डिजिटल प्रमोशन डी•एस•ए बॉलीवुड कर रहे हैं।
इस गीत के रिकॉर्डिंग पर अनूप जलोटा भावुक होकर कहते हैं कि मेरे जीवन के पुरे कॅरियर मे 
मैने बहोत सालो बाद ऐसा गीत गाया है जो 
मेरे दिल के इतने करीब मुझे लगता है कि आने वाले सारे स्टेज प्रोग्राम में मेरा ये गीत सबसे लोकप्रिय होगा ।
मै दिल से बिनु दादा का शुक्रगुज़ार हू 
रिश्तों के ताने बाने के इर्द-गिर्द घूमती इस वेबसीरिज कलयुग के रिश्ते की केन्द्रीय भूमिका में अभिनेता  किरन कुमार है . साथ ही इसमें  मुंबई और दिल्ली के तमाम श्रेष्ठ कलाकारों को शामिल किया गया हैं ।
इस वेबसीरिज का फिल्मांकन 20 मार्च के बाद दिल्ली, गुरुग्राम और  मुंबई भी  में होगा ।