रिपोर्ट : के .रवि ( दादा )
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मुंबई महासचिव अशोक पांचाल ने (GVK) जीवीके कंपनी के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह लांबा से की मांग साहार एयरपोर्ट और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास स्थित श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमाओं पर छतरी लगाने की मांग की।
राकांपा के ओर से मुंबई महासचिव अशोक पांचाल ने जीवीके कंपनी के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह लांबा के कार्यालय में मिलकर लिखीत पत्र दिया और अनुरोध किया। रणधीर सिंह लांबा ने कहा, "हमने अपनी कंपनी के तकनीकी विभाग से बात की है और कहां की आपकी मांग जल्द से जल्द पूरी करने का वादा करता हूं।
अशोक पंचाल द्वारा कहा गया अगर हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी ना की गई तो फिर आने वाले समय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के स्टाइल में हम अपना आंदोलन और
"इस समय। प्रमोद मुजुमदार और उत्तम सासने, रमेश शेट्टी, आकाश सिंह, आसिफ शेख, जगदीश पांचाल आदि। उपस्थित थे।