मुंबई पुलिस की अपराध दल ने 14 मार्च को एक ट्रैप लगा कर दो ऐसे दलालों को पकड़ने में सफतला पायी हैं जो एक 9 वी कक्षा के स्कूल छात्रा को अनैतिक व्यापार में जबरन धकेल रहे थे .
पुलिस के आला अधिकारी के अनुसार विरार पालघर की रहने वाली आफरीन सबा अब्दुल सलीम (25) और तुषार चंद्रकांत (53) को अपराध दल की यूनिट 12 ने उस वक़्त ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया जब वे दो अभियुक्त गोरेगांव पूर्व के ओबेरॉय मॉल के पास नाबालिक लड़कीं को 30 हज़ार रुपयों में किसी कस्टमर को वेश्यावृत्ति के लिए बेचने आये थे .
मुंबई पुलिस ने आयपीसी की विभिन्न धाराओं और PITA के तहत उनपर मामला दर्ज कर आरोपियों को दिंडोशी पुलिस में गिरफ्तार कर छात्रा को छुड़ा लिया . पुलिस ने आरोपि तुषार चंद्रकांत और आफरीन सबा से एक कार भी जप्त की हैं मामले की अधिक जांच पड़ताल जारी रखी है .मुंबई अपराध दल कस इस तरह का हर कदम सराहनीय है .