ग्वालियर------पुरानी रेलवे लाइन वार्ड क्रमांक 19 तोमर टेंट हाउस के पीछे आदर्श पुरम मैंने का मकान नंबर b 82 के बगल वाले प्लॉट में लगे गोबर का ढेर जिसके कारण जहरीले मच्छर मक्खी पनप रहे हैं जिससे गंभीर बीमारियां पैदा होने का खतरा हरदम बना रहता है जबकि यहां पर प्लॉट में गोबर इकट्ठा करने वालों से कई बार मोहल्ले वासियों ने कहा लेकिन झगड़े पर उतारू गोबर इकट्ठा करने वाले हो जाते हैं वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता पर ध्यान देते हुए सभी जगह कोरोनावायरस का भय सता रहा है वही यह मोहल्ले के बीच गोबर इकट्ठा एवं कचरा होने के कारण मोहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह है कि क्या नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी स्मार्ट सिटी को मद्देनजर रखते हुए गोबर इकट्ठा करने वाले एवं कचरा फैलाने वाले पर कुछ कार्रवाई करते हैं या नहीं।
इनका कहना है कि,
वार्ड क्रमांक 19 में 100 जगह लगभग 100 प्लॉटों में गोबर इकट्ठा किया जा रहा है पहले हमने नोटिस जारी कर कार्रवाई भी की थी और अभी गोबर इकट्ठा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कलेक्टर, एसडीएम करेंगे हमारे द्वारा z.o.को कार्रवाई के लिए लिखित में दे दिया गया है।
W.H.O.
वार्ड क्रमांक 19 ग्वालियर