मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की अपनी बीवी  विधि को विस्मित  उपहार दिया .

रिपोर्ट : के .रवि ( दादा )



जिस तरह अपनी पत्नी पर तहे दिल से प्यार करने हर प्ती को अपनी पत्नी को कैसे खू ष रखा जाता है यह पता हैै ,ठीक उसी तरह  मशहूर कोरियोग्राफर  गणेश आचार्य को भी यह पता है की अपनी पत्नी को कैसे ख़ुश रखते हैं .अभी अभी  गणेश आचार्य ने अपनी पत्नी विधि का नाम अपने हाथ पर लिखवाकर   अपनी पत्नी विधि को विस्मित सौगात दी . विधि ने जब पति गणेश के हाथ   पर अपना नाम देखा तो वो बेहद ख़ुश हो गई ,  जो उनके l लिए सबसे प्यारा और अनमोल अनोखी  सौगात  है . इसपर गणेश आचार्य ने कहा की वैसे मुझे टैटू पसंद नहीं है, पर अपनी पत्नी के लिए मैंने ऐसा किया और उसकी ख़ुशी देखकर मैं बहुत खुश हूं . हमलोग की शादी को १९ साल हो गए हैं और विधि बहुत बड़ी शिव भक्त  है . वैसे  विधि हर सोमवार को शिव मंदिर जाती है ,  विधि की शिव भक्ति को देखकर गणेश जी ने  अपने हाथ पर विधि का नाम शिवजी के त्रिशूल और ॐ के साथ लिखवाया .
यदि हर  पति के अपने को इस तरह की सौगात दे तो हर पत्नी पति को दुग्गना , तिगना मोहब्ब्त करेंगी .