रिपोर्ट : के .रवि ( दादा )
शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे महाराष्ट्र के मुंबई से सटे मांडवा समुंद्र मेे एक नाव पलट गयी . जिसमें 78 यात्री सवार थे . जब मांडवा से नाव रवाना हुई तब बीच मेे ही चट्टान से टकरा जा टकराई . तब यह हादसा हुआ .चट्टान से टकराने के बाद नाव में पानी भरने से नाव डूबने लगी . तब किसी तरह तुरंत मरीन पुलिस और अन्य एजेंसियों को सूचित किया गया . हादसे की खबर को पाते ही मांडवा के पुलिस सब इंस्पेक्टर धर्मराज सों नके ने अपने पुलिस कर्मी प्रशांत घरत को बचाव की सूचना देते ही वह अपने दो खलासियों के साथ सदगुरु कृपा नाव से अन्य मछुआरों और तटरक्षक बल की जवानों की सहायता से नाव में सवार सभी 78 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया , और यात्रियों को दूसरी नाव में स्थानांतरित कर दिया .
इस जांबाजी के लिए महाराष्ट्र के गृहमंत्री श्री .अनिल देशमुख ने हवलदार प्रशांत घरत को सैल्यूट लिया है .
इसी बीच मुबई के वर्ली इलाके से तारापुर की और जानेवाली नाव भी वर्ली के समुद्र में पलटने की घटना हो चुकी है . इसमें भी 7 मछुआरों लोग सवार थे . जि नमें से छह लोगों बचा लिया गया था . इस दौरान कोस्ट गार्ड ने बया जारी कर कहा था कि नाव के डूबने की सूचना मिली थी, जिसमें सात लोग सवार थे। ये नाव मुंबई से तारापुर की ओर जा रही थी .