महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की  सरकार के  100  दिन  सफल पूरे हुए।

रिपोर्ट : के .रवि (  दादा ) ,


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी की सरकार के  100 साल सफलता से पूरे हुए .
 इस अवधि में सरकार ने लिए हुये महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी की पुस्तिका का प्रकाशन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों आज विधानभवन में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस दौरान मंत्रिमंडल सदस्य समेत सूचना एवं जनसंपर्क के महासंचालक तथा सचिव डॉ. दिलीप पांढरपट्टे आदि  मौजूद  थे। मुख्यमंत्री सचिवालय जनसंपर्क कक्ष और सूचना एवं जनसंपर्क महासंचालनालय की ओर से यह पुस्तिका तैयार की गई है और इसमें विविध मंत्रियों के नेतृत्व में विभागों ने 100 दिनों में लिए हुए चयनित  निर्णयों की जानकारी दी गई है ।
सरकार  के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य  में  सरकार  के काफी लोग  खुश हैं .