रिपोर्ट : के.रवि ( दादा )
महाराष्ट्र के कल्याण तहसील में आय क्यान फाउंडेशन कि और से आयोजक गौरव गौतम द्वारा गोल्बल एक्स्लेंस अवॉर्ड 200 का बड़ा सा आयोजन किया गया . उन्नत सामाजिक कार्य को जांच कर कल्याण की महिलाओं को आय क्यान फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया है .इस जलसे में आंध्र प्रदेश की पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री के . पुष्पलीला जी , वीना के संचालक हेमजित मालु एवम् फोर्टी के प्रबंधक अध्यक्ष अरुण अग्रवाल के हाथो कविता पांडे का सम्मान किया गया . तथा मेअर , सामाज रत्न , एवं कई संघटनो की और से लगातार सम्मनित नूतन पांडे जी को आंध्र के इब्राहिमपतम इलाके की पूर्व मंत्री के . पुष्पलीला जी , महिला बाल विकास मंत्री एवम् मुख्य अतिथि ममता भूपेश जी के हाथो सम्मानित किया गया .आय क्या न फाउंडेशन के आयोजक गौरव गौतम के माध्यमसे सभी मेहमानों एवम् अवॉर्ड पाए गए सभी का आभार माना गया .
यह अपने आप मेे एक अच्छी पहल है के सब देश के हर तबके में इस तरह के इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं , जिससे लोगो का खास जर महिलाओं का साहस बढ़ता नजर आ रहा हैै .इस तरह के कार्य करने वाले सभी भारत के सामाजिक संघटनो का हम
तहे दिल से स्वागत करते हैं .