लोनी चेयरमैन रंजीता धामा द्वारा 4 करोड़ की लागत से सड़कों पर एलईडी लाइटों के कार्य का किया गया उद्घाटन

 


 


ब्यूरो रिपोर्ट अजय सोलंकी,लोनी


भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने 4करोड रूपये की लागत से लोनी की सडकों पर लगने वाली एलईडी लाइटों के कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया । 
इस अवसर पर धन्नूराम स्वीट पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का ढोल-नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ।इस अवसर पर रंजीता धामा ने जानकारी देते हुये बताया कि लोनी नगरपालिका के दुारा लोनी की सडकों पर चार करोड रूपये की लागत से एलईडी लाइटें लगवायी जा रही है । ये सभी लाइटें लोनी तिराहे से शांति नगर तक, लोनी तिराहे से राशिद अली गेट तक,, धन्नूराम स्वीट से खन्नानगर मुख्य मार्ग से गढी कटैया पुस्ते तक, लोनी तिराहे से बन्थला फ्लाईओवर तक लाइटें लगवायी जायेगीं।


रंजीता धामा ने बताया कि लोनी नगरपालिका के दुारा के प्रत्येक वार्डों मे अन्दर गलियों मे एलईडी लाइटें लगायी जा रही । अन्दर गलियों का साथ -साथ लोनी की सडकों पर बढ रहे अधेंरे व उसकी ओट मे बढ रहे अपराधों को देखते हुये मुख्य सडक पर भी लाइटों को लगाया जा रहा है जिससे सड़कों पर होने वाले अपराध मे कमी आयेगी तथा लोनी की सडकें भी जगमग होंगी।


इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि लोनी मे लाइटों की संख्या पहले से अधिक बढायी जा रही है ।ऊर्जा की कम खपत वाली एलईडी लाइटें लगायी जा रही है। जो ऊर्जा की बचत करती है तथा प्रकाश अधिक देती हैं ।ये हम सभी लोनीवासियों के लिये बेहद ही खुशी की बात है ।कि नगरपालिका ने जनता की इस समस्या को देखते हुये लाइटों का टेण्डर छोडा है जिसकी लागत करोडों मे हैं । सडकों पर प्रकाश होगा तो सडकों पर अधेरें की वजह से आकस्मिक होने वाली दुर्घटनाओं मे कमी आयेगी ।लोनी वासियों ने रंजीता धामा व मनोज धामा जी तालियाँ बजाकर स्वागत व अभिनन्दन किया ।तथा रंजीता धामा जिंदाबाद के नारे लगाये ।


इस अवसर पर बिटूट चौधरी, दीपक सरोहा, रविन्द्र सरोहा, धर्मवीर सिंह, अजय धनकड, लक्ष्मण सिंह कसाना, नरेन्द्र फौजी, जयवीर, इन्द्रजीत डोडवाल, सोनू पंडित, मोनू मुण्डे, अंकित चौधरी, नफीस, उस्मान, दिलबर अली, मुनकाद, डीएस रावत, जीतू तोमर सहित सैकड़ों की संख्या मे लोनी की देवतुल्य जनता उपस्थित रही ।