कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आयोजित शिविर संपन्न

 



पवन कुमार शर्मा



मुरैना-----जिला मुख्यालय पर शासकीय गांधी आयुर्वेद चिकित्सालय मैं कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु शिविर का आयोजन 6 एवं 7 मार्च 2020 को किया गया जिसमें दिनांक 6 मार्च 2020 को 165 मरीजों को त्रिकटु, शष्णमनीवटी, अर्सेनिक एल्बम,तथा आयुर्वेदिक दवाई वितरित की गई इसी प्रकार कल 7 मार्च 2020 को 910 मरीजों को उक्त आयुर्वेदिक औषधि जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर सौरभ पुरवार के मार्गदर्शन में वितरित की गई यह शिविर जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर सौरभ पुरवार तथा गांधी आयुर्वेद चिकित्सालय मुरैना के आरएमओ डॉक्टर रामवीर सिंह तोमर के निर्देशन में संपन्न हुआ इस अवसर पर डॉ विजय कुमार होम्यो चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ विजय सिंघल, डॉ राधाकृष्णन डॉ शिवानी डॉ धीरज एवं डॉ सौरभ आदि के निर्देशन में औषधि वितरित की गई जिला आयुष अधिकारी मुरैना डॉक्टर सौरभ पुरवार ने बताया कि इस प्रकार शिविर का आयोजन शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी किए जाएंगे मुरैना जिले में जगह जगह शहरों, ग्रामों में कैंप के माध्यम से कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को यहां पर पनपने नहीं दिया जाएगा यह हमारा अथक प्रयास रहेगा इस प्रकार जिला आयुष अधिकारी सौरभ पुरवार की सराहनीय भूमिका कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अथक प्रयास करने की रही।