पवन कुमार शर्मा
मुरैना------अंचल में बे मौसम बरसात झमाझम ओलावृष्टि का कहर जारी है जहां पर मुरैना तहसील के अंतर्गत आने वाले लगभग चालीस गांव ओलावृष्टि से पुनः प्रभावित हो गए आपको बता दें कि इसी क्षेत्र में 8 दिन पहले भी झमाझम ओलावृष्टि हुई थी उसकी सर्वे अभी तक कंमप्लीट नहीं हुई तब तक पुनः ओलावृष्टि का कहर किसानों के दिल पर टूट पड़ा जहां पर कल दिनांक 6 मार्च 2020 को क्षेत्र में देखते ही देखते बेर से बड़े आकार के ओले भारी मात्रा में गिरे जिससे किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गया इतनी उम्मीदें एवं सपने सजाए हुए किसान 1 वर्ष के बाद अपनी लहलहाती फसल को देखकर प्रसन्न होता था वही प्रकृति के कहर ने देखते ही देखते किसानों की फसल को चौपट कर दिया जबकि किसान के पास केवल एक व्यवसाय खेती का रहता है लेकिन उस खेती को भी ओलावृष्टि ने बर्बाद कर दिया इस प्रकार किसान अपने दिल पर पत्थर रखकर बैठा है हालांकि में प्रशासन के अधिकारियों ने सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा नियमानुसार दिलाने का आश्वासन भी दिया है अब देखना यह है कि क्या प्रशासन के अधिकारी व शासन-प्रशासन किसान की कितनी मदद करने में मददगार बनते हैं
इनका कहना है कि,
पहले की सर्वे चल रही है तथा आज उन्हीं गांवों में फिर ओलावृष्टि रिपीट हुई है आज फिर हमने दल गठित कर दिया है कल से क्षेत्र में दल फिर सर्वे के लिए जाएगा हमारे द्वारा दल में पंचायत सचिव पटवारी तथा कृषि विभाग के आर ए ई ओ उस सर्वे के लिए भेजा जाएगा इनके द्वारा जो सर्वे कर रिपोर्ट पेश की जाएगी उस आधार पर मुआवजा तैयार किया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी
(राजस्व) मुरैना