किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

 



पवन कुमार शर्मा



मुरैना-----दिमनी विधायक डन्डोतिया ने तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दतहरा, सिर्मिती, घुर्घान, चंदू पुरा, भटपुरा, जतवार का पुरा, हरिगमा,सर्जनपुर, अजनौधा, शंकरपुर, काजी बसई, बसैया,नगरा, जिनावली, किशनपुर, खड़ियाहार, लल्लू बसई ,लेपा , कोलुआ, खरगपुरा,बघेल,तरेनी मानपुर, रानीपुरा , एकहरा,खुड़ी,पुरावस खुर्द, बहादुरपुर,किर्रायांच, भीमसेन का पूरा ,रामचरण का पूरा,गंभीर सिंह का पूरा, किशोरीपुरा, सिकरोड़ी,धनसुला, लगड़या, रूपहटी, अट्टापुरा,सहित अन्य गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया एवं राजस्व टीम को जल्द सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए बिधायक डन्डोतिया के साथ में अपर कलेक्टर एसके मिश्रा एस डी एम विनोद सिंह एवं राजस्व टीम के अधिकारियों सहित गोविंद उपाध्याय केदार शर्मा जी रामसेवक तोमर व अन्य ग्रामीणों के साथ जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों का इस संकट की घड़ी में उचित मुआवजा देकर साथ दिया जाए अब देखना यह है कि क्या शासन और प्रशासन किसान के साथ कहां तक मदद करने का प्रयास करती है।