कल्याण डोंबीवली महानगर पालिका आयुक्त ने काला तालाब इलाके में अचानक जाकर वहां का जायजा लेकर वरिष्ठ नागरिकों से किया दिल से  संवाद

  के .रवि , ( दादा ) ,



महाराष्ट्र के कल्याण डोंबिवली  महानगर पालिका के आयुक्त डॉक्टर .श्री . विजय सूर्यवंशी जी ने अचानक अपने इलाके के काला तालाब इलाके में जाकर इलाके का जायजा लेकर वहीं घूमने आए वरिष्ठ नागरिकों से दिल से संवाद साधा .उन वरिष्ठ नागरिकों ने विजय सूर्यवंशी  जी से उस मिलाप में कहा के  काला तालाब का मुझियम छुट्टी के दिन ज्यादा समय तक खुला रखना चाहिए, गार्डन के गेट के पास वाहन ना खड़े हो , स्मारक  के चारो और फूल और पेड़  लगाए जाएं . आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने उन वरिष्ठ नागरिको की कथनी सुनकर उन्हें सभी मांगो का विचार करके कार्यवाही करने से आश्वस्त किया .उसके बाद वहीं डॉक्टर . विजय सूर्यवंशी ने स्मार्ट सिटी डेव्हलपमेंट  कॉरपरेशन  के ज़रिए काला तालाब के पास हो रहे शोभायुक्त के प्रस्ताव की मालूमात अभियंता तरुण जुनेजा  से हासिल की . शोभायुक्त के पहले चरम के टेंडर निकालने के बारे में और दूसरे चरम के संबंधित  जगह को  ताबे मेे लेने की भी कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त ने  दिए .कल्याण के इस काला तालाब के  शोभायुक्त के काम के  फासले  का अनुमान  करीब 15 करोड़ रूपयों का है , जिसमें 50 प्रतिशत केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत राज्य सरकार से निधि मिलने वाला है  . और बकाया 25 प्रतिशत कल्याण डोंबिवली महापालिका को खड़ा करना है .