जीर्ण शीर्ण बिल्डिंग में संचालित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी स्टाफ भी समय से नहीं पहुंचता

 


पवन कुमार शर्मा


मुरैना/अंबाह------तहसील अंबाह के अंतर्गत आने वाली आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी जग्गा का पुरा मैं स्टाफ की मनमानी एवं जीर्ण शीर्ण हालत मैं बिल्डिंग से क्षेत्रीय जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहां पर स्टाफ भी कभी-कभी आयुर्वेद डिस्पेंसरी को खोलने पहुंचता है अन्यथा बंद ही रहती है जबकि जग्गा पुरा निवासी भोलू शर्मा ने बताया है कि दवाई लेने के लिए मैं 3 वर्षों से घूम रहा हूं लेकिन लगभग तीन-चार वर्षों में आज दिनांक तक मेरे को जो दवा लेना थी वह नहीं मिली  इस प्रकार क्षेत्रीय जनता को आयुर्वेद डिस्पेंसरी जग्गा पुरा का संचालन करने वाले अधिकारी कर्मचारी सरदर्द बने हुए हैं आखिर यहां डिस्पेंसरी हो तो उसका कुछ लाभ भी मिलना चाहिएलेकिन सिर्फ एक आयुर्वेद डिस्पेंसरी जग्गा का पूरा दिखावा बना हुआ है जहां पर पदस्थ कर्मचारियों का लापरवाह तरीका शासन के साथ एक छलावा सा दिखाई दे रहा है हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिला आयुर्वेद जिला आयुष अधिकारी द्वारा बताया गया चंबल संभाग आयुक्त द्वारा कोरोना वायरस को मध्य नजर रखते हुए अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन फिर भी सभी कर्मचारियों का अवकाश पर जाना कहां से कहां तक लापरवाही का संकेत नहीं करता है हालांकि में बताया जाता है कि आयुर्वेद डिस्पेंसरी जग्गा पुरा पर दवा साज तो उपस्थिति था लेकिन कोई दवा ही नहीं थी जबकि जिला एस अधिकारी सौरव पवार शिव चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आयुर्वेद डिस्पेंसरी का समय 8:00 से 12 तथा शाम को 4 से 5 है लेकिन बताया जाता है कि यहां पर पदस्थ कर्मचारी मनमानी के चलते कभी-कभी आते भी हैं तो दोपहर ही चले जाते हैं शाम के समय आज दिनांक तक डिस्पेंसरी को नहीं खोला गया है इस प्रकार कर्मचारियों की मनमानी से क्षेत्रीय जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह है कि क्या आयुर्वेद डिस्पेंसरी जग्गा पुरा की संचालन की व्यवस्थाएं अधिकारी कर्मचारी संभालने की और ध्यान देते हैं या इसी प्रकार मामला टालमटोल चलता रहेगा।


                 इनका कहना है कि,


      सीएल की जानकारी मेरे को बिल्कुल नहीं है सी एल ऑनलाइन होती है यह मामला मेरे संज्ञान में आया है इसको मैं दिखाता हूं।


               सौरभ पुरवार
     जिला आयुष अधिकारी
               मुरैना