जमशेदपुर के सीतारामडेरा पुलिस थाना की हद्द ने अज्ञात युवक की लाश से इलाके में खलबली .

 


रिपोर्ट : के .रवि ( दादा )


झारखंड के  जिला मुख्‍यालय जमशेदपुर के  सीतारामडेरा थाना इलाके में एक युवक की हत्‍या कर दी गई हैं । हत्‍या के बाद युवक का शव एक बंद क्‍वार्टर में फेंक दिया गया।  जहां अब तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। 


 एग्रिको तीन नंबर गोलचक्कर काली मंदिर के पास एक बंद क्वार्टर में  सौच करने गए लोगो ने एक अज्ञात  युवक की लाश देखी । उससे  इलाके में अफरा-तफरी मच गई । फिर उस युवक के शव देखने वालों का तांता लग गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर  सीतारामडेरा पुलिस पहुंची . पुलिस  ने घटनास्थल का जायजा लिया तो उन्हें  वहां पर शराब की कुछ बोतलें मिली। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्वार्टर में युवकों ने शराब पी। युवक की उम्र  24 साल के आसपास बताई जा रही है। जिसके  गले में फंदे के रस्सी के फंदे जैसा निशान है । इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई होगी । युवक के शरीर पर काले रंग का पैंट व सफेद रंग का  शर्ट है। शव की पहचान कराने का पुलिस ने काफी प्रयास किया । कई लोग शव देखने पहुंचे। भालूबासा के मुखिया पारस मुखी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन अब तक शव को पहचाना नहीं जा सका है । पुलिस ने शव का पंचनामा कर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।  सीतारामडेरा  पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस ने आसपास के युवकों का भी बयान दर्ज किया है। आसपास के युवकों ने बताया कि सुबह लोग उधर शौच करने गए। तब उन्हें शव की जानकारी हुई ।
आगे की जानकारी के लिए हमने वरिष्ठ पुलिस इंसपेक्टर श्री . अंजनी कुमार जी को संपर्क किया था,पर वे किसी और जांच मेे  काफी व्यस्त थे इसलिए कुछ बता नही पाए .