रिपोर्ट्स : के .रवि ( दादा ) ,,
ज्ञात हो के मुंबई पुलिस वैसे भी दुनिया में अपने काम को लेकर काफी मशहूर है . पर उस महकमें मेे उस तरह के अफसर भी होते हैं जिनकी वजह से उस महकमें का काम तारीफे काबिल होता हैै .कुछ दिनो पहले ही मुंबई के अपराध दल के प्रमुख पद पर जनाब अकबर पठान जी का तबादला हुआ . कुदरत ने जैसे अकबर पठान जिनको शरीर से सजा संवारा है ,ठीक उसी तरह से उनके कामकाज को संवार हैै ,जब से वे उस पद पर विराजमान हुए है तब से किसी ना किसी अपराध को अंजाम दिया . जैसे के अकबर पठान जी के मार्गदर्शन में काम कर रहे अपराध दल के बांद्रा यूनिट ने 500 रूपयो के 2 लाख 95 हज़ार के जली नोट जप्त किए .साथ ही इस दल ने लोगो को अंधेरी के विरा देसाई रोड से ट्रैप लगाकर
भी हिरासत में लिया गया है .पर इसके तीसरे अभियुक्त जॉर्ज लीयो को अपराध दल के वरिष्ठ पुलिस इंसपेक्टर देसाई जी के मार्गदर्शन मेे केरल से हिरासत मेे लिया है .लेकिन जब जॉर्ज की गहराई से इंसपेक्टर आशा कोरके और संजीव गावड़े जी के ने पूछताछ की तो पता चला के वह दक्षिण की एक मशहूर अभिनेत्री का साथी है. लियो जॉर्ज की हिरासत से पुलिस को यह पता चला के जिस फैक्ट्री से वह नोट जप्त किए गए उसी में पिछले कुछ महीनों में कुल
छः करोड़ रूपयों के जाली नोट छापे गए हैं . जिनमें से चार करोड़ के जाली नोट प्रिंट के दौरान बेकार हो चुके थे . उनमें से बचे को करोड़ के जाली नोट अभिनेत्री का साथी लियों जॉर्ज अपने साथ ले गया .पुलिस को अब यह अंदेशा जो चुका है के उन दो करोड जाली नोटो को केरल , तमिलनाडु और मुंबई के बाजार में फैलाया गया है . पुलिस के ज़रिए गिरफतार लियो जॉर्ज केरल के जिस इडुकी शहर का मूल शहरी है उसी इलाके का आरोपी डॉन वर्की भी हैै . जिनमें दुसरा इंजिनियर आरोपी विष्णु विजयन भी केरल का ही रहनेवाला हैै .उन दो अभियुक्तों को हिरासत में लेने के बाद शुक्रवार को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया था .भी अभियुक