एसडीएम महोदय ने कहा यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर लगभग 50 बीघा जमीन सरकार की है जो अब सरकार वापस लेना चाहती है

रामपुर (17 मार्च) तयशुदा प्रोग्राम के अनुसार प्रातः 10:00 बजे नेशनल इत्तेहाद मंच की टीम कलेक्ट्रेट रामपुर स्थित जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय पहुंची तो पता चला आज तहसील दिवस है। डीएम साहब और एसडीएम सदर तहसील सदर में जनता की शिकायतें सुन रहे हैं। आज मुलाकात संभव नहीं है। डीएम साहब के दफ्तर में जनपद रामपुर के किसी अन्य तहसील के एसडीएम साहब से मुलाकात हुई। टीम के सरप्रस्त इस्माईल बाटलीवाला ने एसडीएम साहब से कहा -" वैसे तो हमारी पूरी टीम डीएम साहब से मुलाकात करने के लिए आई थी लेकिन हमें तहसील दिवस का पता पहले से नहीं था। डीएम साहब से तो कल हम मिलेंगे ही क्या मैं आपसे मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संबंध में कुछ सवाल पूछ सकता हूं। इस पर एसडीएम महोदय ने कहा कि जौहर विश्वविद्यालय प्रकरण में आधिकारिक रूप से  डीएम साहब और एसडीएम सदर साहब ही जानकारी दे सकते हैं। हां सामान्य बातें आप हमसे आप पूछ सकते हैं। इस पर श्री बाटलीवाला ने कहा कि जौहर विश्वविद्यालय की दीवार तीन जगह से जिला प्रशासन द्वारा  तोड़ी गई है, ऐसा क्यों किया गया है ? इस पर एसडीएम महोदय ने कहा यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर लगभग 50 बीघा जमीन सरकार की है जो अब सरकार वापस लेना चाहती है। वैसे मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के पास इतनी ज्यादा जमीन है कि विश्वविद्यालय प्रशासन बहुत ही सुचारू रूप से पठन-पाठन की  प्रक्रिया  सुनिश्चित कर सकती है। श्री बाटलीवाला साहब ने कहा महोदय मैं स्थलीय निरीक्षण कर चुका हूं। विश्वविद्यालय के उत्तरी दिशा में वाइस चांसलर के कार्यालय के ठीक सामने दीवार तोड़ी गई है और पता चला है कि वहां से एक चकरोड निकाला जाऐगा। यदि वहां से चकरोड निकलती है तो पूरा वीसी कार्यालय तोड़ना पड़ेगा। उसी दिशा में और आगे जाने पर कब्रस्तान के बगल में मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास भी दीवार तोड़ी गई है। दक्षिणी दिशा में साइंस फ़ैकल्टी के पास एक जगह तोड़ी गई है। इन तीनों स्थानों से यदि चकरोड निकाला जाता है तो कई बिल्डिंगें तोड़नी पड़ेंगी। इस पर एसडीएम साहब ने कहा इन सारी बातों का जवाब तो डीएम साहब और सदर एसडीएम साहब से आप पूछें, वही आपको बताएंगे।
 जिला अधिकारी कार्यालय में कल मिलने के लिए टीम ने प्रार्थना पत्र दिया है किंतु  रिसीविंग कॉपी हमें प्राप्त नहीं कराई गई है। ऐसे में देखिए पता नहीं डीएम साहब से मुलाकात हो भी पाएगी या नहीं?
                                      इस्माईल बाटलीवाला