रिपोर्ट: के .रवि ( दादा )
होली वह पवित्र इंद्रधनुषी रंगों का वह त्यौहार हैं जिसे आज की इक्कीसवीं सदी में खास कर सोने भारत देश के भारतवासी सभी धर्मो के लोग इक्कठा होकर मनाते है .फिर चाहे कोरोना जैसी वायरल बीमारी ही क्यों ना फैली हो . ऐसी परिस्थिति में भी यदि इस तरह की कोई पहल करते है टो वह हैै हमारे देश मशहूर उद्धमी एवम् बॉलीवुड के लोग . जिनमें एक मशहूर नाम हैै निता अंबानी जी की पुत्री ईशा अंबानी पीरामल का .ज्यो की देश के रिलायंस उद्यम की बडी बहु है .कल निता जी की लडकी ईशा अंबानी पीरामल के मुंबई के आलीशान घर पर होली मिलन 2020 का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया . जिसमें देश के कई उद्धमियो के साथ साथ बॉलीउड़ की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की . जिसमें कैटरीना कैफ , नताशा पूनावाला , निर्माता गौरी शिंदे , सोनाली बेंद्रे , जैकलीन फर्नांडिस , पत्रलेखा , प्रियंका चोपड़ा , निक जोनस , ईशा अंबानी , बहु श्लोका अंबानी , डायना पेंटी , आर बाल्की , एलनाझ , अनिसा म्हलोत्रा , हुमा कुरेशी , आकाश अंबानी , राजकुमार राव , अरमान जैन का नाम शामिल हैं . वैसे इवेंट कोई भी हो पर अंबानी परिवार उस धूमधाम से हटकर मनाता हैै .
उसमे भी निता अंबानी का हटके फैशन स्टेटमेंट होता हैं , वे अक्सर हर इवेंट में हटकर ही नजर आती हैं . होली मिलन 2020 की पार्टी के आयोजन में भी निता अंबानी स्टाइलिश लुक में नजर आईं .वे भारतीय पारंपरिक पोषाख़ मेे नजर आई .उनके कानों में हैवी इयररिंग्स और हलका सा मेकअप पूरा सूट कर रहा था . कैमल कलर का आऊट फिट पहनी निता ने शॉर्ट कुर्ता और शरारा पहन रखा था . उसपर गोटा पट्टी का काम किया गया था . वह इस गेटअप में काफी आकर्षित , खूबसूरत लग रही थी . उनकी बहु शोल्का ने अपने टॉप मेे हॉल्ट नेकलाइन डिजाइन पहना था . तो उनके बैक मेे टाइंग स्टाइल दिखाई दे रहा था . अभिनेत्री जैकलीन ने फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस पहनी थी .जो उनके चेहरे और बालों पर पीले रंग का गुलाल लगा हुआ था . ईशा अंबानी ने होली के रंगों से मिलता जुलता हुआ सुपर कंफर्टेबल पोषाख का गाउन पहना था . जिसमें भी टाई एंड डाई पैटन की लॉन्ग मैक्सी ड्रेस को ईशा ने चुना . इसमें हाफ स्लीव्स थीं . जिन्हें फ्रिल पैटन दिया गया था . साथ ही ईशा ने अपने बालों को आधा बांध रखा था . जिसमें ईशा काफी अतिसुंदर .लग रही थी . कैटरीना कैफ ने सफेद प्रिंटेड क्रॉप टॉप के साथ सफेद लहंगा लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी . कैटरीना ने अपने एथनिक लुक को पूरा करने के लिए साधे झुमके पहनकर माथेपर बिंदिया लगाई थी . आकाश अंबानी एक साधी सी सिंपल रंग की टी शर्ट और रीप्ड जींस पहनी थी . इस पार्टी मेे जिसे जैसे सज धज कर जाना था .वे पहुंचे .और रंगबिरंगे रंगो में इतने रंग गए के दुनिया ने इनकी होली को अनगिनत बधाईयां दी .