डोनाल्ड ट्रम के मुबारक कदम ने गुजरात के अकबरपुरा गाव को गोस्ट टाऊन में तब्दील किया

 


 के रवि , (  दादा ) ,,


हमारे भारत देश की सभ्यता हमें यह शिकाती है के हमारे यहां आनेवाला कोई भी मेहमान हमारे लिए भगवान की तरह ही होता है . कई सालो पहले जब मुंबई के साथ साथ देश में विदेशी लोगो पर हमले होने लगे ,कुछ एक पर तो बलात्कार भी हुए , किसी विदेशी महिला को हमारे देश में छेडा भी गया जिसपर मशहूर अभिनेता आमिर खान ने अपने भारत देश के लोगो  को अतिथियों से अच्छा बर्ताव करने की सलाह दी थी .और यकीनन हम भारतीय लोग ऎसे ही है के अतिथि को भगवान मानते है .पर क्या कोई अतिथि हमारे देश में आए और उसके  मुबारक कदम से कुछ अच्छा होने के बजाय कुछ  बहुत ही बुरा हो जाए ,इतना बुरा के उनके मुबारक कदम से एक पूरा का पूरा गांव ही भुतहा गांव के रूप मेे तब्दील हो जाए तो आप ऐसे मेहमान के आगमन को क्या कहेंगे .के नहीं नहीं वह तो होना ही था .वह वक़्त को मंजूर था .पर क्या यह सच है ?
हमारे देश के पंतप्रधान नरेंद्र मोदजी के गुजरात राज्य का आनंद जिला  जिसमें अकबरपुर  नामक एक छोटासा गांव जिसे अब था कहेंगे .क्यू के अब यह गांव गांव नहीं बल्कि एक गोस्ट हाउस बन चुका हैं .अब इस गांव में हमें एक भी इंसान देखने को नहीं मिल रहा है . सारा का सारा गांव खाली हो चुका है . पिछले रविवार को जब पूरा देश अमरीका के अध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप के आने की राह देख रहा था .तब गुजरात राज्य की सारी पुलिस फोर्स अहमदाबाद में तैनात थी . इस गांव में बसे हिन्दू और मुस्लिम लोग अचानक आपस में एक दुजे पर पथराव के रहे थे .उस पथराव मेे उन्होंने एक दूजे के बसेरे को नुक़सान पहुंचाया  . जिसमें बहुत बड़ी संख्या में दोनों समुदाय का भारी नुकसान हुआ .जो लोग वहां रह रहे थे अब वह वहां से भाग चुके है ,सारा का सारा गांव भूतिया की तरह खाली पड़ा है . जहां अब  सिर्फ गाववालो के बजाय  पुलिस वाले ही नजर आते हैं . कई मकानों के दरवाज़े या तो तोड़े गए है ,या मकान अंदर से जलाए गए हैं . जिससे मकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा नजर आता है .कुछ मकानों के अंदर से लोगो  का सामान भी गायब है .जब यहां हिंदू मुस्लिमों ने आपस में एक दूसरेपर  पथराव किया था ,तब उन्हें कंट्रोल करने के लिए वहां पर पुलिस नहीं थी .क्यू के सारा पुलिस महकमा डोनाल्ड ट्रंप के बंदोबस्त मेे सोमवार को  अहमदाबाद में तैनात था .इस दिन कुछ गलतफहमी  के संदेशे लोगो के मोबाइल पर वायरल हो रहे थे . बहुत बड़ी मात्रा में हिंदू समुदाय के लोगो ने मसलन बीजेपी ,हिंदू जागरण मंच के लोगो ने ,कुछ वतर्मान और पूर्व बीजेपी के विधायकों ने अकबरपुरा गांव में लोगो के मोबाईल पर  कुछ संदेशे भी भेजे .और मंगलवार को जब डोनाल्ड ट्रेंप गुजरात से वापस दिल्ली चले गए तब अकबरपुर मेे एक मीटिंग हुईं .जिसमें कुछ भडकाऊ भाषण  कर एक बड़ा सा हिंदुओ का जत्था मुस्लिम समुदाय के लोगो के अंदर घुसा .और उन्होने वहां राइट्स किए , वहा के गाडियो को और कुछ मकानों को आग लगा दी . जिससे सारे गांव में दहशत फैल गई .और लोग अपने अपने मकान छोड़कर भाग गए .सारा अकबरपुर  गांव गोस्ट टाऊन मेे तब्दील हो जाने पर खंबात पुलिस  मौकाए  वारदात पर पहुंची .और इस पूरे मामले में 6 लोगो पर अपराध दर्ज कर दिया  गया .
जिसमें बीजेपी के कुछ विधायक और पार्षद भी हैै . देश चारो  और से जल रहा है . ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप का भारत अचानक मेहमान के रूप में आना और एक अच्छा खासा गाव  गोस्ट टाऊन मेे तब्दील होना   क्या यह सिर्फ इत्तेफाक था  ? या  कोई सोची समझी एडवांस साजिश ?