रिपोर्ट : के.रवि ( दादा )
अभिनेत्री मॉडल एकता जैन जिसने कई टीवी सीरियल , स्टेज प्ले , रैंप शो और फिल्मों में काम किया है , जों कई भाषा भी बोलती हैं - हिंदी, इंग्लिश, गुजराती ,संस्कृत और मराठी , एकता ने आओ बहन चुगली करें एपिसोड की शूट के लिए कुदरती रंगों का इस्तेमाल किया . इस शूट के लिए एकता जैन ने रुक्मणि का किरदार निभाया . एकता जैन ने शूट करते समय लोगों को कुदरती रंगों के बारे में बताया और कहा की होली में रंग दोस्तों को लगाएं ना की जानवरों को . एकता जैन आजकल टिकटॉक पे भी काफी मशहूर हैं , इनके सवा छे लाख से ज़्यादा फॉलोवर हैं और ६.६ मिलियन हार्ट हैं . एकता जैन आगे आगामी कॉमेडी हॉरर फ़िल्म खली बली में भी अपने अदा के जलवे
दिखाएंगी .