इंदौर। 5 मार्च आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ, अमर भारती,M P U न्यूज पोर्टल,अखिल भारतीय कोष्टा, कोष्टी समाज जन कल्याण समिति के तत्त्वधान में 1008 डॉ श्री चेतन्य स्वरूपजी महाराज के आशीर्वाद, श्री राजानंदजी महाराज, देवकृष्णजी सांखला के सानिध्य,श्री अखण्डधाम आश्रम बिजासन रोड इंदौर में सात दिवसीय शिव महापुराण श्री नरेशानंद जी भारती(ओंकारेश्वर)के श्री मुख से हो रही है। संतश्री ने शिव विवाह के प्रसंग सुनाया । संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश श्रीवंश ने अपने परिवार सहित शिव विवाह का प्रसंग सुना। श्रीमति सुषमा श्रीवंश, तनीषा श्रीवंश, प्रशिद्ध कथा वाचक श्री नटवर लालजी शर्मा(सन्दलपुर, खांतेगाँव)बरिष्ठ पत्रकार सुभाष गुप्ता,सुजीत गहलोत,मुकुल खत्री,विकास उपाध्याय, अजय अग्रवाल, मौजूद थे। 8 मार्च को पूर्ण आहुति, पत्रकार सम्मेलन के साथ श्रीसंत,पत्रकारो,समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा।
5 मार्च आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ, अमर भारती,M P U न्यूज पोर्टल