रिपोर्ट : के .रवि ( दादा ) ,,
ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन ऐंड स्टेज अवार्ड में हर साल की तरह इस साल भी कई मशहूर स्टार शामिल हुए । ट्रांसमीडिया करीब दो दशक से हर साल गुजराती फिल्म के कलाकारों और टेक्नीशियंस को अवार्ड से सम्मानित कर रहा है। श्री . दीपक अंतानी जी के अगुवाई में इस साल भी 19 वे अवार्ड का आयोजन मुंबई के ट्यूलिप स्टार होटल में किया गया . जहां फिल्मी सितारों के साथ साथ मीडिया कर्मियों की भारी संख्या मौजूद थी। इस अवॉर्ड फंक्शन में हजारों लोग शरीक हुए। ट्रांसमीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जस्मिन शाह जी यह अवार्ड पिछले 19 वर्षों से बड़े भव्य तरीके से सफल कर रहे हैं .
19 वें गुजराती फिल्म ऐंड टीवी अवॉर्ड्स में लीजेंड एक्ट्रेस बिंदु, एक्ट्रेस डेज़ी शाह, निर्माता आनंद पंडित, भजन सम्राट अनूप जलोटा, दीपशिखा नागपाल, गायिका भूमि त्रिवेदी इत्यादि मौजूद रहे .
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ 'जय हो' में स्क्रीन शेयर कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह को बेस्ट अभिनेत्री का ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन ऐंड स्टेज अवार्ड दिया गया । ज्ञात हो के अभिनेत्री डेज़ी ने गुजराती फिल्म 'गुजरात 11' से गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया. लेखक निर्देशक जयंत गिलाटर की यह मूवी एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर निर्धारित फिल्म है। इस फिल्म को यश शाह, हरीश पटेल, एम एस जॉली और जयंत गिलटर द्वारा निर्माण किया गया था |
आपको बता दें कि इस साल गुजराती रंगमंच और फिल्मो इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों का हौसला और सम्मान बढ़ाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कागर समारोह ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स को 19 साल कंप्लीट हो गए।
इस अवॉर्ड शो के ब्रॉडकास्ट पार्टनर कलर्स गुजराती और कलर्स गुजराती सिनेमा चैनल्स हैं।
जस्मीन शाह ने साल 2001 से ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स की शुरुआत की थी और 29 फरवरी 2020 को ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स ने अपना 19 वर्षों का लंबा और कामयाब सफर पूरा कर लिया।
यहां कई कलाकारों की अच्छी परफॉर्मेंस भी देखने को मिली। सिंगर भूमि त्रिवेदी को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला तो उन्होंने यह सम्मान स्वीकार करने के बाद ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन एंड स्टे्ज अवार्ड्स का शुक्रिया अदा किया, साथ ही स्टेज पर उन्होंने अपनी आवाज़ में गाकर वहां मौजूद हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।