यूपी बोर्ड परीक्षा 2020-2021 राजा तिवारी और भूपेन्द प्रजापति छात्रों छात्राओं के लिए बने मसिया

 


यूपी बोर्ड परीक्षा 2020-2021 राजा तिवारी और भूपेन्द प्रजापति छात्रों छात्राओं के लिए बने मसिया
 
ब्रेकिग न्यूज औरैया
 
ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार 
प्रजापति


2020-2021 बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र छात्राओं के लिए जाने लाने के लिए राजा तिवारी और भूपेन्द प्रजापति ने सभी छात्रों के लिए फ्री ई रिक्शा वाहन की व्यवस्था की है राजा तिवारी ने कहा है कि छात्र छात्राओं को कहीं भी परेशानी होगी तो हम हर समय उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे राजा तिवारी ने कहा है कि छात्र और छात्राओं के लिए आगे भी यही सब करता रहूंगा जिससे उन्हें परेशानी न हो सके और बहुत कम समय में स्कूल जाने में उन्हें परेशानियों का सामना न करने पडे और राजा तिवारी और प्रजापति ने कहा कि छात्रों की छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर डी एम से मिलेंगे जिससे कुछ छात्रों के खाते में पैसे अ गए हैं कुछ छात्रों खाते में नहीं आये वह भी जल्द आ जायेगे राजा तिवारी और प्रजापति ने कहा कि छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर बो हर सम्भव मदद करेंगे