रतन स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण समिति मुरैना द्वारा किया गया शिविर का आयोजन
मुरैना----रतन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति मुरैना द्वारा ग्राम पंचायतों में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।
डॉक्टर संजय कश्यप द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत पढ़ावली में 10 मरीजों में से 4 मरीज मोतियाबिंद के तथा ग्राम पंचायत पारोली में से 11 मरीजों में से 6 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए जिन मरीजों को ऑपरेशन के लिए आर. एल.हॉस्पिटल केदार मेडिसिटी ए.बी. रोड टेकरी लाया गया है जिनका निशुल्क ऑपरेशन कर चश्मा सहित दबा दी जाएंगी।