विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा
रोड क्रॉस कर निकली लाइन से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
मुरैना----म. प्र. म. क्षे. वि.वि. कं. लि. नूराबाद क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पढ़ावली में विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जहां पर रोड क्रॉस कर निकली लाइन कभी भी किसी की जान की दुश्मन बन सकती है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के कानों तक जूं नहीं रेंगी कई बार जिला स्तर पर भी अवगत कराने के बावजूद भी आज दिनांक तक कोई ध्यान नहीं दिया गया जब कि कई बार वाहनों से लाइन टूट जाने के कारण हादसे टले लेकिन कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को रात्रि में एक ट्रक में लाइन उलझ जाने के कारण लाइन टूट गई इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया जब कि विद्युत सप्लाई चालू थी इसलिए ट्रक में करंट भी आ सकता था जिससे बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन माधौ सिंह के पुरा के लिए जाने वाली एल. टी. लाइन (केवल) टूट कर खिंच जाने के कारण पोल भी झुक गए इस प्रकार कभी पोल टूट कर गिर भी सकते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकन विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को चैन की नींद आ रही है इसलिए इस प्रकार की समस्यायों पर कोई भी ध्यान नहीं रखा जाता है इस प्रकार विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इनका कहना है कि,
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है हाई टेंसन लगवा कर लाइन के ऊपर से केवल निकलवा कर ऊंची करवा दी जाएगी।
एस. पी.सिंघारिया
डी. ई.
एम. पी. ई.बी.मुरैना