मुरैना----उप स्वास्थ्य केंद्र रिठौरा कला में नर्स की दबंगता इतनी बढ़ चुकी है कि सारी हदें पार कर चुकी जिसमें जन्म प्रमाण पत्र के लिए 11 सो रुपए मांगे जाते हैं नहीं देने पर झगड़े पर उतारू हो जाती है नर्स कलिया नागले ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है सिलगिला निवासी सोनू कौरव द्वारा बताया गया कि 3 महीने से जन्म प्रमाण पत्र के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र रिठौरा कला में चक्कर लगाता रहा लेकिन एएनएम कलिया नागले द्वारा 11 सो रुपए मांगे जा रहे थे जब मेरे द्वारा कहा गया कि अभी 11 सो रुपए नहीं है तब एएनएम द्वारा गाली गलौज करते हुए झगड़े पर उतारू हो गई सोनू कौरव सिल गिला निवासी ने बताया कि वही पर श्रीराम कौरव स्वास्थ्य सुपरवाइजर भी मेरे परिवार से ही थे उनसे मेरे द्वारा बोला गया तब उन्होंने भी नर्स कलिया नागले से चर्चा की तब उनको भी उल्टा सीधा कलिया नागले बोलते हुए झगड़ा करने लगी यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों के संज्ञान में स्वास्थ्य विभाग में भी है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नर्स के विरुद्ध आज दिनांक तक नहीं की गई है इस नर्स की दबंगता के कारण ही किसी भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी की कार्रवाई करने तक की हिम्मत नहीं होती है जबकि है नर्स पूर्व में भी कई बार सुर्खियों में रही पूर्व में भी पैसों की खातिर कई मरीजों की जान भी जा चुकी लेकिन यह कलियां नागले नर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आई फिर भी आज एक बार ऐसा मामला प्रकाश में आ रहा है कि पैसे नहीं देने पर जन्म प्रमाण पत्र नहीं देने की दो टूक एएनएम कालिया नागले ने सोनू कौरव हितग्राही को बोल दिया इससे स्पष्ट होता है कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अधिकारी कर्मचारियों से सांठगांठ कर एएनएम नर्स कलिया नागले अपनी दबंगता में लगभग 20 वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ है जिसकी कहीं दूसरी जगह भेजने की किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं हो पाती है इसीलिए एएनएम कलियर नागले के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं इस प्रकार झगड़े पर उतारू होने वाली नर्स कालिया नागले से सभी क्षेत्रवासी दहशत में है कि कोई कुछ कहेगा तो झगड़े पर उतारू होकर झगड़ा करने लगेगी इसलिए उप स्वास्थ्य केंद्र रिठौरा कला में क्षेत्रवासियों को जाने में भी भय लगने लगा है।
इनका कहना है कि,
मेरे पास लिखित में कोई आवेदन नहीं आया है लेकिन संज्ञान में मामला जरूर आया है मेरे द्वारा कहा गया कि आपस में झगड़ा क्यों करते हैं सभी लोग मिलजुल कर काम करने को कहा गया अगर हमारे पास कोई लिखित में शिकायत ही आवेदन आएगा तो हम कार्रवाई करेंगे।
डॉ आर.सी. बांदिल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुरैना