उoप्रo माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर का भव्य स्वागत।

 


*अजय सोलंकी, गौतमबुद्ध नगर।*


 दादरी में पूर्व वित्त लेखा अधिकारी एच के शर्मा  के आवास बिसाहड़ा सदन पर शिक्षाविदों एवं प्रधानाचार्यो के द्वारा उoप्रo माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं शिक्षक दल के नेता ओमप्रकाश शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एवं सदस्य विधान सभा परिषद शिक्षक नेता और स्नातक प्रत्याशी हेम सिंह पुण्डीर का भव्य स्वागत किया गया । जिसमें सभी सैकड़ों गणमान्य लोगों ने एकजुट होकर उनको समर्थन देने का आश्वासन दिया ।


कार्यक्रम में श्री एच के शर्मा , प्रधानाचार्या रामकुमार शिशौदिया , प्रधानाचार्या आशा शर्मा , प्रधानाचार्य महेश शर्मा रोजा जलाल पुर, बिसाहड़ा प्रधान हरिओम जी ,श्री सतबीर प्रधान बढ़पुरा , संजय राणा,अवतार सिंह भाटी चिटहैरा ,मनिपाल भाटी चिटहैरा , सोनू भगत,अमर सिंह राठौर ,परमानंद शर्मा, समाज सेविका हेमलता शिशौदिया आदि उपस्थित रहे । एच के शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ।