*💥मध्यप्रदेश से बडी खबर*
*उज्जैन-काग्रेस के प्रभारीमंत्री को 24 घटें में माफी मागने की दी चेतावनी नही तो किया जायेगा केस*
*मध्यप्रदेश मे विकलांगो का आक्रोश*
मंदसौर जिले में सीतामउ ब्लाक में काग्रेस के प्रभारीमंत्री हुकुमसिह कराड़ा के द्वारा अपनी सभा मेें दिव्यांगों को लुल्ले लगड़ें व अन्धे शब्दों से अपमानित किया है। जिससे सम्पुर्ण भारत में आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते मध्यप्रदेश विंकलाग मंच से रीवा जिला अध्यक्षदीपक गुप्ता मिड़िया से रूबरू होकर प्रभारी मंत्री हुकुमसिह को 24 घटें के अन्दर माफी मांगने की चेतावनी दी है। नही तो दीपक गुप्ता के द्वारा विकलांग कानुन अधिनियम के तहत उच्च न्यायालय में गुहार लगाकर मानहानि व अन्य धाराओं में केस किया जायेगा । नही तो उग्र आदोलन किया जायेगा।