उधारी के रुपए मांगने पर मारपीट कर किया घायल
औरैया। जनपद व थाना जालौन क्षेत्र के ग्राम कुठौदा बुजुर्ग , हाल निवास मोहल्ला ब्रह्मनगर औरैया निवासी शिव बहादुर पुत्र जग मोहन सिंह ने कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गत 26 अगस्त 2019 की दोपहर करीब 1 बजे उसने औरैया के मंडी गेट के समीप मलखान पुत्र स्वर्गीय कन्हई , शिव देवी पत्नी मलखान व सतेंद्र उर्फ लालू पुत्र मलखान सिंह निवासीगण ग्राम कुठौदा बुजुर्ग थाना जिला जालौन को उसने उधारी के रूप में 1 लाख रुपए नकद दिए थे। जब उसने अपने उधार दिए हुए रुपए उन लोगों से वापस मांगे जिस पर उन लोगों ने उधार दिए नहीं देकर उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपितो के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।