दिबियापुर पुलिस का इंसानियत का नया चेहरा देखने को मिला
फोटो परिचय। थाने के भूखे बच्चों को खाना खिलाती थाना प्रभारी निरीक्षक
दिबियापुर / औरैया। थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी रीना पत्नी चंद्र प्रकाश थाने में थाना प्रभारी विनोद शुक्ला को सुनाई अपने भूखे बच्चों की समस्या मामला उस वक्त का है जब शिकायत को लेकर थाने आई एक महिला थानाध्यक्ष को बता रही थी। तभी महिला के तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने थानाध्यक्ष से कहा भूख लगी है सुबह से कुछ नहीं खाया है। मासूम बच्चों को भूखा देखकर थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने अपने सारे कार्य छोड़कर अपने कक्ष से बाहर निकल कर और तत्काल बच्चों के लिए खाना मंगाया और अपने हाथों से खाना खिलाया। मासूम बच्चों ने खाना खाकर कहा पुलिस अंकल अब सही है पेट भर गया है। वहीं विनोद कुमार शुक्ला ने महिला की समस्या सुनकर तत्काल निस्तारण के लिए कहा ।
लोगों ने जब पुलिस को यह अवतार देखा तो उन्हें पुलिस के इस कार्य की सराहना की और बाद में उस महिला ने बताया कि हमारा पति हमें आए दिन और बच्चों को प्रताड़ित करता है , जिससे कि उनकी जिंदगी में बहुत बड़ी समस्याएं बनी हुई है। इसके लिए थाना प्रभारी ने उप निरीक्षक मूलन सिंह चौहान को मामले की जांच पड़ताल के लिए कहा।