थाना महुआ पुलिस को मिली सफलता

 


थाना महुआ पुलिस को मिली सफलता


वन विभाग से अवैध रेत के ट्रैक्टर को लेकर भागे आरोपी चालक को किया गिरफ्तार


पवन कुमार शर्मा



मुरैना------पुलिस अधीक्षक असद यादव द्वारा जिले में अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी एसडीओपी आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में दिनांक 24 2020 को खुर्द घाट पर वन विभाग की गश्ती दल के साथ हुई घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए निर्देशित किया जिसमें आज गश्त दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई के आरोपी चालक गजेंद्र पुत्र सुरेंद्र सिंह तोमर उम्र 25 वर्ष निवासी रायपुरा गुड़ा पुलिया के पास बैठा है जो कि रायपुर घाट होकर यूपी भागने की फिराक में हैं तब मैं फोर्स मौके पर जाकर घोड़ा पुलिया के पास आरोपी पुलिस को देख भागने लगा फोर्स की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली आरोपी की अपराध सदर में आवश्यकता होने से गिरफ्तार कर थाने लाए उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी महुआ उपनिरीक्षक जितेंद्र शर्मा सहायक उपनिरीक्षक आर.एस. विमल आरक्षक 215 प्रमोद शर्मा आरक्षक 193 कौशलेंद्र बौहरे द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया