थाना गांधीनगर पुलिस ने केन्द्रीय जेल भोपाल के गेट के सामनें हुए जघन्य हत्याकाण्ड के आरोपीगण को किया गिरफ्तार-

 


 


घटना का विवरण-  दिनांक 25.01.2020 को फरियादी नदीम नें रिपोर्ट किया कि वह राजा, शाहनियाज के साथ राजा की मो.सा. से गुफऱान से मिलनें के लिए केन्द्रीय जेल भोपाल आया था  जेल मे मिलाई न होनें से वापस तीनों मो.सा. से घर जा रहे थे कि 12.05 बजे के करीब दुग्ध पार्लर के सानें जेल गेट के पास नायपुरा पर पहुंचे तो एक सफेद कार से वसीम बछड़ा व सलमान उतरे तथा वसीम ने राजा को आवाज दिया तथा बोला कि चलो चाय पीते है जब तीनो वसीम व सलमान के साथ चाय पीनें जानें लगे तो वसीम ने कार से बेसबाल का डण्डा निकाला व राजा को मारनें लगा तब राजा जेल गेट की तरफ भागा तो वसीम ने सलमान को बेसवाल का डण्डा दे दिया तो सलमान नें राजा को बेसबाल के डण्डा से मारा तथा वसीम वोला कि कल 24/01/2020 को अशोकागार्डन में दादा बन रहा था आज जान से खत्म कर दूंगा तथा वसीम बछड़ा नें कमर लोहे की छूरी निकालकर कई वार राजा को मारा जिससे राजा को गंभीर चोंट आई तथा उपचार हेतु ले जाते समय राजा की मृत्यु हो गई कि फर्यादी नदीम की रिपोर्ट पर  अप.क्र. 33/2020 धारा 302,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । 


   प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल ज़ोन श्री आदर्श कटियार, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उत्तर क्षेत्र श्री शैलेन्द्र सिहं चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक जोन 4 श्री दिनेश कौशल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा संभाग श्री लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में थाना प्रभारी गांधीनगर व्ही.बी.एस.सेंगर के साथ टीम गठित कर जेल गेट के सामनें दिन दहाड़े सनसनी खेज हत्या के आरोपियों की तलाश हेतु प्रयास शुरू किये गये । तलाश के दौरान आरोपियों वसीम उर्फ जाहिद उर्फ बछड़ा पिता जफर खांन उम्र 31 बर्ष निवासी मकान नम्बर 83 भोपाल अकादमी स्कूल के पास तुलसीनगर हिनौतिया थाना अशोकागार्डन भोपाल, सलमान अहमद उर्फ काले पिता स्व. सईद अहमद उम्र 26 बर्ष निवासी एम.आई.जी. 231 पानी की टंकी के पास विवेकान्नद कालोनी हा.वोर्ड करोंद थाना निशातपुरा भोपाल को दिनांक 14/02/2020 को गिरफ्तार किया जाकर पलिस रिमाण्ड के दौरान मनोबैज्ञानिक तरीके से गहन पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त लोहे की धार दार छूरी एवं शिफ्ट डिजायर कार नम्बर MP.04. CT. 8774  आरोपी वसीम बछड़ा के कब्जे से एवं बेसबाल का डण्डा आरोपी सलमान के कब्जे से जप्त किया गया है । 


सराहनीय कार्यः-  
      उक्त सनसनी खेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी व जप्ती में थाना प्रभारी गाँधीनगर व्ही.बी.एस.सेगर, उनि आर बी शर्मा, सउनि लईक खाँन, सउनि सलीम खाँन, सउनि पी एल शर्मा, प्र.आर.1181 शान्तीलाल, प्र.आर. 962 नन्दकिशोर शर्मा,आर. 790 राहुल गुरू, आर.146 रोहित दुबे, आर. , आर. 1620 महेश्वर, आर.3214 महेश चँद्रवंशी, आर.99 महेन्द्र सिहं, आर.1919 हरी सिहं, आर. 1395 रामबाबू, आर. 1513 गोपाल, आर. 3508 विकाश, महिला आर. 4015 राधा मेवाड़ा,  महिला आर.4011 सुनैना की भूमिका रही है ।