तीन थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में पकड़ी शराब
औरैया। थाना सहायल के उप निरीक्षक उदय प्रकाश ने बुधवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे थाना क्षेत्र के उपरेंगा तिराहा से करीब 50 ,60 कदम की दूरी पर ग्राम उपरेंगा रोड पर लालाराम पुत्र चंपत लाल निवासी ग्राम उप रेंगा के कब्जे से एक थैले में 20 क्वार्टर देशी शराब दीवाना ब्रांड बरामद कर पकड़ लिया। इसी प्रकार कोतवाली बिधूना के उप निरीक्षक अख्तर अली ने बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे कोतवाली क्षेत्र के धान मील गेट से 30 कदम की दूरी पर एरवाकटरा रोड पर शैली शाक्य पुत्र वनवारी लाल निवासी ग्राम कछपुरा कोतवाली बिधूना के कब्जे से 5 लीटर देशी कच्ची शराब बरामद कर पकड़ लिया। इसी कोतवाली के उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने बुधवार को अपराह्न करीब सवा 3 बजे कोतवाली क्षेत्र के राम कुमार के मकान के पास मोहल्ला आदर्श नगर में राम अवतार पुत्र राम स्वरूप निवासी मोहल्ला आदर्श नगर कस्बा बिधूना के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर पकड़ लिया, साथ ही उन्होंने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। इसी तरह थाना अछल्दा के उप निरीक्षक राम चंद्र गौतम ने बुधवार की शाम करीब सवा 3 बजे थाना क्षेत्र के काशीपुर तिराहा से करीब 35 कदम की दूरी पर अजीत उर्फ जीतू पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम सुभानपुर थाना अछल्दा के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैला में 38 क्वार्टर देशी शराब बरामद कर पकड़ लिया। संबंधित थाना कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।