प्रयागराज लाखों के गहने और नगदी ले गए चोर।
घर में ताला, आलमारी का लाॅकर, बाक्से का ताला तोड़कर हुई चोरी।
घर के सभी बाहरी दरवाजे को कपडे के सहारे कर दिया था
पडोसियों के दरवाजे भी बाहर से बंद किये गये ताकि आवाज पर न मिल सके मदद
खेत से भागने के लिये 5 फिट चौडा और 100 मीटर लंबा रास्ता भी बनाया गया था।
घर के अंदर हथियारो के साथ ईट पत्थर भी लेकर घुसे थे बदमाश।
परिवार के जगने पर जानलेवा हमला करने की भी थी तैयारी
छत के रास्ते घर में हुये थे दाखिल , पुलिस को तहरीर दी गयी।