*चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का लगाया-छक्का*
*सूबे सिंह यादव एक दर्जन से अधिक मुठभेड में बदमाशो को चखा चुके हैं सरकारी पीतल*
मुजफ्फरनगर जनपद में विभिन्न थानों में थानाध्यक्ष रहते हुए *जनपद स्तर पर सबसे अधिक 40 गुड़ वर्क प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर चुके है सूबे सिंह यादव*
मुज़फ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशानुसार व एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ सदर कुलदीप कुमार के मार्गदर्शन में चरथावल थाना प्रभारी सुबे सिंह यादव व उनकी टीम अपराधियो के लिए काल बनी हुई है। मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी,फुगाना,चरथावल थाना प्रभारी रहते हुए अपराधियो की कमर तोड़ कर रख दी। *अपने कार्यकाल के दौरान थाना तितावी में तीन अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौत के सौदागरों को जेल पहुँचाया तो वही थाना फुगाना में महज 18 दिन के कार्यकाल के दौरान 2 अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए चरथावल में भी एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर जनपद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का छक्का लगा दिया है।* वही थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव द्वारा जनपद में एक दर्जन से अधिक मुठभेड़ कर बदमाशो को पीतल चखा कर जेल भेजा चुका है। मुजफ्फरनगर जनपद में थानाध्यक्ष सूबे सिंह अपराधियों पर नकेल कसने के साथ क्षेत्र में अपराध पर व अपराधियो पर अंकुश लगाने के साथ अधिकारियों की अपेक्षा पर लगातार खरे उतर रहे है। यही नही सफाई अभियान में भी चरथावल थाने को वह नम्बर 1 बना चुके है।