डबरा ब्रेकिंग/_
सिंध नदी पर निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों से रविंद्र रावत ने दिखाई दबंगई।
मजदूरों से गाली-गलौज कर जान से मारने की दी धमकी, कट्टे से फायरिंग।
अमृत योजना के तहत सिंध नदी के इंटैकबेल पर चल रहा नवीन पाइपलाइन बिछाने का निर्माण कार्य है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची सिटी पुलिस मौके से दो 315 बोर के खाली खोखे बरामद किये।
ठेकेदार व मजदूरों में दहसत फैलाने रोज करता है युवक रविंद्र रावत परेशान
सिटी पुलिस ने रविंद्र रावत निवासी चांदपुर हॉल निवास इंटेक वेल पर धारा 323 294 506 336 के तहत किया मामला दर्ज।