श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में हो रही है अमृत वर्षा

 


तहसील आरोन के अंतर्गत आने वाले ग्राम बमुरिया में श्रीमद् कथा का हो रहा है आयोजन


श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में हो रही है अमृत वर्षा


रिपोर्टर---कृष्ण भान यादव


गुना-----जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर आरोन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बमुरिया में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथावाचक परम पूज्य व्यासपीठ पर विराजमान श्री वर्षा देवी जी शास्त्री वृंदावन धाम के मुखारविंद से सरस एवं सरल मधुर वाणी से ओतप्रोत ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों को पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाने का अवसर प्राप्त हो रहा है श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का चतुर्थ दिवस में सुंदर चरित्र चित्रण का वर्णन करते हुए श्रीमद् भागवत पंडाल एवं वहां के सभी भक्तजनों को आनंद की अनुभूति कराई व्यास जी का साथ देने वाले पंडित श्री उमेश कृष्ण गोस्वामी जी शिवपुरी वाले एवं आचार्य जी एवं संगीतकार श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में अपना योगदान देखकर आनंद लाभ प्राप्त कर रहे हैं साथ ही सभी बमुरिया के ग्राम वासियों द्वारा इस कथा का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है परम पूज्य व्यास जी श्री बरसा देवी जी शास्त्री वृंदावन धाम के मुखारविंद से कथा रसपान करने के लिए यहां पर दूरदराज से हजारों की संख्या में संत भक्त एकत्रित हो रहे हैं जहां परेश श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में परम पवित्र होने के लिए तथा अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए सभी भक्त अधिक से अधिक संख्या में पहुंचते हैं।