पवन कुमार शर्मा
मालनपुर*/ राज्य शासन के निर्देशन एवं सहायक श्रम आयुक्त एचसी मिश्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे बाल श्रम विरुद्ध कार्यवाही अभियान के तहत मालनपुर में संचालित चार संस्थानों से श्रम अधिकारियों, चाइल्ड लाइन, पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम ने चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। श्रम अधिकारियों ने सभी चार बालकों को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि सोमवार दोपहर को दल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार संस्थानों पर छापामार कार्यवाही की जिसमें जैन किराना स्टोर मालनपुर से सामान बेचते हुए, के.जी.एन ऑटो पार्ट्स एंड रिपेयरिंग सेंटर से गाड़ी सुधारते हुए,पठान बैटरी से बैटरी रिपेयर करते हुए एवं अटलजी अग्रो वर्कशॉप से वैल्डिंग करते हुए एक एक बालश्रमिक को खतरनाक कार्य से मुक्त कराया गया। टीम में सम्मिलित मालनपुर में पदस्थ श्रम निरीक्षक श्री अशोक पाठक ,श्री निशांत श्रीवास्तव,श्री नितेश कुमार बृजपुरिया एवं श्री अनिल कुमार वर्मा, चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर श्री शिवभान सिंह राठौर, पुलिस बल थाना मालनपुर जिला भिंड से आरक्षक श्री कमल किशोर यादव एवं महिला एवं बाल विकास विभाग भिंड से श्री दीपेंद्र शर्मा द्वारा कार्यवाही की गई।