*शिव आरोग्य नर्सिंग होम पर गरीबों हेतू बनायी चैरिटेबल ओपीडी*
बता दे कि उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में औद्योगिक क्षेत्र में शिव आरोग्य हास्पिटल जोखाबाद काफी दिनों से गरीबों की निशुंलक सेवा करता आ रहा है। इस हास्पिटल में हास्पिटल के मुखिया अमित अधाना / संचालक ने कुछ जरुरी व महत्वपूर्ण संसाधनों की जरूरत समझी ओर वो सभी संसाधन जुटा डाले।
उसी को लेकर आज दि0- 26/02/2020 को शिव आरोग्य हास्पिटल के संचालक अमित अधाना ने एक गरीबों के निशुंलक ईलाज हेतु ओ0पी0डी का शुभारंभ किया । इस ओ0पी0डी का शुभारंभ *जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया* जी द्वारा फीता काटकर किया गया,
इस नर्सिंग होम के संचालक डा0 अमित अधाना ने बताया कि हम गरीब रोगीयो को प्रतिदिन 2 घंटे सुबह 8 बजे से 10 बजे तक इस ओ0पी0डी में बैठकर निशुंलक परामर्श देगे ओर निशुंलक ही ओषधि भी वितरण करायेंगे ओर इसके अलावा अस्पताल में कैशलेस TPA कार्ड की सुविधा और ऑपरेशन थिएटर की सुविधा का भी प्रबंध किया गया है।
इस ओ0पी0डी के शुभारंभ की कुछ झलकियाँ पेश है ।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर
राष्ट्रीय मानवाधिकार हि0सा0 व आन लाईन न्यूज नेटवर्क मेरठ।